बरेलीः आंवला लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे राजवीर सिंह का लंबी बीमारी के चलते निधन
समर्थकों व करीबियों शोक की लहर, कल गुरूवार को बरेली में होगा अंतिम संस्कार

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली की आंवला लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके राजवीर सिंह का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। पूर्व सांसद सिंह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। पूर्व सांसद के निधन की खबर से क्षेत्र के उनके समर्थकों व करीबियों में शोक की लहर दौड़ गयी। उन्होंने इलाज के दौरान नोएडा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

पूर्व सांसद का अंतिम संस्कार कल गुरूवार को बरेली में किया जायेगा। राजवीर सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते थे। लंबे समय तक वे भाजपा और जनसंघ से जुड़े रहे थे। इसके बाद साल 2004 में पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलायी थी। उनके निधन की सूचना से भाजपा और सपा के नेताओं में भी शोक की लहर है। उनके निधन की सूचना मिलने के बाद पूर्व सांसद के आवास पर करीबियों और समर्थकों का तांता लग गया। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पूर्व सांसद के आवास पर पहुंचकर संवेदनाएं जता रहे हैं।
