बरेली: बारिश का कहर, पानी पानी हुआ शहर, जलभराव से परेशानी     

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में पहली बार मेघ दिल खोलकर बरसे तो पहली ही बार में स्मार्ट शहर पानी-पानी नजर आया है। पश्चिमी यूपी के दूसरे इलाकों को अभी तक झमाझम बारिश देखने को मिल रही थी मगर बरेली उस तरह से बारिश को तरस को रहा था। मगर शुक्रवार तड़के इंद्र ने बरेली के लिए हाथ खोले तो कुछ घंटे की बारिया में ही बरेली महानगर में जगह-जगह जल प्लावन जैसे हालात बने दिखाई दे रहे हैं। निचले इलाकों में सड़कें पानी में डूब गई हैं और घरों तक में पानी घुस गया है। कचहरी, पुलिस दफ्तर, थाने, बाजार सभी जगह जलभराव समस्या बन गया है।

बारिश में करंट उतर आने से बरेली में बड़ी अनहोनी भी सामने आई है। मठलक्ष्मीपुर की रहने वाल मोहनस्वरूप की कक्षा दस में पढ़ने वाली बेटी लक्ष्मी सुबह स्कूल जा रही थी। किला पुलिस चौकी के पास छात्रा फिसलकर ट्रांसफार्मर के जाल से टकरा गई। जाल में करंट था, जिसकी चपेट में आने से छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। अस्पताल ले जाते में उसकी मौत हो गई। बरेली महानगर में कई स्थानों पर सीवर खुदाई और निर्माण कार्यों की वजह से किए गए गढ्ढे बारिश में बड़ी मुसीबत बन गए हैं। जगह-जगह लोग जलभराव और खुदाई की वजह से हादसों की चपेट में भी आए हैं। बाइक-स्कूटी बंद होने से स्कूल जाते में बच्चे खासे परेशान देखे गए हैं

WhatsApp Group Join Now