बरेली: माहौल गरमाने पर मजार हटाने पहुंचे रेल अफसर लौटे, फोर्स तैनात  

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रेलवे की भूमि से मजार हटाने को लेकर माहौल गरमा गया। रेलवे के अफसर दल बल के साथ रेल भूमि से मजार हटाने पहुंचे थे। लेकिन विरोध के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। इज्जतनगर क्षेत्र के परतापुर चौधरी रोड नम्बर पांच पर सिद्धार्थनगर में रेलवे की जमीन पर मजार बनी है। रेलवे ने इस मजार को हटाने का नोटिस लगाया था।

जिसके बाद मंगलवार को अमले के साथ रेलवे अफसर मजार हटाने गए थे। मजार हटाने की सूचना पर वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। धरना भी शुरू हो गया, कुछ देर बाद हिन्दू समुदाय के लोग भी वहां जुटने लगे। माहौल गरमाता देखकर मौके पर पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल मजार हटाने का काम अभी रोक दिया गया है।