बरेली: परतापुर की मजार हटाने फिर पहुंचे रेलवे अफसर, भीड़ देख तैनात किया पुलिस फोर्स

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में रेलवे की भूमि पर बनी पुरानी मजार हटाने के मामले में शनिवार को माहौल फिर गरम हो गया। शनिवार को रेल अफसर मजार हटाने दल बल के साथ पहुंचे थे सूचना मिलने पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। तनावपूर्ण माहौल को देखते वहां पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। इससे पहले भी दो बार रेलवे के अफसर मजार हटाने पहुंचे थे लेकिन विरोध के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा था। रेलवे मजार हटाने के लिए नोटिस पहले ही चस्पा कर दिया था।

परतापुर में स्थित मजार हटाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग मजार पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद इज्जतनगर थाना पुलिस और पीएसी भी पहुंच गई। दोपहर 12 बजे तक मौके पर भीड़ जमा थी। रेलवे प्रशासन का कहना था कि रेलवे की जमीन पर स्थित मजार अवैध है, लेकिन इसे हटाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है। पुलिस का कहना है कि आज इसे हटाने का कोई इरादा नहीं है। वहीं भीड़ को देखकर ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई है।

WhatsApp Group Join Now