बरेली: विवादों के घेरे में आया रेडिसन होटल ग्रुप, खलिहान-दसवां स्थल हड़पने की ‘साजिश’ पर हंगामा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। पर्यटन ठीक है। कारोगार, उद्योग, निवेश भी ठीक है। मगर कोई धनपति अगर अपने निजी ताजमहल के विस्तार को यमुना का रास्ता रोकने लगे और गांव के खलिहानों को हथियाने का खेल करने लगे, तो न जीरो टॉलरेंस वाली योगी आदित्यनाथ सरकार चुप बैठ सकती है और न समाज। बरेली में रेडिसन होटल के मालिक मेहताब सिद्दीकी कथित रूप से ऐसे ही एक षडयंत्र रचने के आरोपों से घिर गए हैं। बरेली-पीलीभीत रोड पर जिस मुडिया अहमद नगर गांव के पास उनका आलीशान होटल है, उसके पीछे ग्राम समाज की खलिहान की जमीन हथियाने के साजिश करने आरोप एमडी मेहताब सिद्दीकी पर लगे हैं।

चारागाह के पास ही मंदिर है और हिंदू समाज का दसवां स्थल होने के साथ गांव के अंदर जाने का प्रचीन रास्ता भी है। मामला सामने आने से बरेली के हिंदू संगठन भड़क उठे हैं। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसे लेकर सड़कों पर आ गए और रेडिसन होटल के एमडी मेहताब सिद्दीकी पर जमीन हथियाने के षडयंत्र मामले में एसडीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग उठाई है। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने न्यूज टुडे नेटवर्क को बताया कि रेडिसन होटल के एमडी मेहताब सिद्दीकी कुछ दलालों से सांठगांठ करके होटल के पीछे स्थित खलिहान की जमीन की पैमाइश करवाने में लगे हैं।

उनकी साजिश जमीन का विलय अपने होटल में कर गांव वालों का प्रचीन समय से चला आ रहा रास्ता बंद करने की है। हिंदू समाज इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रशासन को लिखित में पूरी स्थिति से अवगत कराकर खलिहान का विलय होटल में करने से रोकने और ऐसा षडयंत्र करने के मामले में रेडिसन होटल के एमडी पर कार्रवाई की मांग की गई है। ऐसा नहीं हुआ तो हिंदू जागरण मंच सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगा। गांववालों का कहना है कि होटल का विस्तार गांव के प्रचीन खलिहान, रास्ते और दसवां स्थल को हथियाकर कैसे किया जा सकता है। जरूरत हुई तो इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरी साजिश से अवगत कराया जाएगा। फिलहाल बरेली में मुडिया अहमद नगर गांव में खलिहान की जमीन का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।

WhatsApp Group Join Now