बरेली: डा उमेश गौतम के चुनाव कार्यालय का पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने किया उद्घाटन
न्यूज टुडे नेटवर्क। कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरने के लिए प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद बरेली पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने भाजपा के मेयर प्रत्याशी डा उमेश गौतम के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पहले जितिन प्रसाद के बरेली पहुंचने पर भाजपा विधायकों, नेताओं, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जितिन प्रसाद ने कहा कि निकाय चुनावों में प्रदेश भर में इस बार कमल खिलने जा रहा है।
इस मौके पर उद़घाटन समारोह में सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, वन मंत्री डा अरूण कुमार समेत कई विधायक, भाजपा के चुनाव प्रभारी सलिल विश्नोई, महासनगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा, संयोजक अधीर सक्सेना समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।