बरेली: हज यात्रा के लिए यात्रियों की रवानगी का सिलसिला शुरू

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। हज यात्रा पर जाने वालों की रवानगी शुरू हो चुकी है। बरेली से हज पर जाने वाले यात्री लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होंगे। बरेली से हज पर जाने वाले अकीदतमंदों के घरों में जश्न का माहौल है। घरों में मिलाद की महफ़िल सजाई जा रही है। आज़मीन हज को रिश्तेदार व दोस्त फूलों से इस्तकबाल कर मिठाई व तोहफों से नवाज़ रहे हैं। लोग मुल्क-ए-हिंदुस्तान व अपने लिए आज़मीन हज से हज के दौरान दुआ की दरख़्वास्त कर रहे हैं। आज़मीन हज दरगाह आला हज़रत समेत दरगाहों पर हाज़री देकर नम आंखों से लखनऊ रवाना हो रहे हैं। 

दरगाह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस बार हज पर जाने वालों में यूथ की संख्या ज्यादा है। ज़्यादातर हज यात्री दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां से मिलकर अपने लिए दुआ करा रहे हैं। हज पर तशरीफ़ ले जाने वाले मोहसिन हसन खान, साकिब अली,अंज़ार हुसैन, शाहज़ादे अली, जसीम अख़्तर, आलम अंसारी, ज़ुबैर अली, नाज़िम इकबाल, समद अंसारी आदि अलग-अलग तारीखों में बरेली से लखनऊ रवाना हो रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now