बरेली प्रीमियर लीग: फोकस को हरा इन्वर्टिस की टीम ने झटका खिताब
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली प्रीमियर लीग बीपीएल का आज शानदार आगाज हो गया। मेयर डा उमेश गौतम इस मौके पर मौजूद रहे। शहर के नामी गिरामी ब्रांड बीपीएल के स्पांसर के रूप में आयोजन में भूमिका निभा रहे हैं। रविवार के मैच में इनवर्टिस यूनिवर्सिटी की टीम इनवर्टिस हाक्स और फोकस हेल्थ केयर की टीम फोकस द सेन्टर्स के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने क्रिकेट के जौहर दिखाए। चौके छक्कों पर दर्शकों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा।
फोकस द ट्रेंड सेन्टर्स और इन्वर्टिस के खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले के बीच इन्वर्टिस की टीम ने मैच अपने नाम किया। मेयर डा उमेश गौतम ने मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनकी हौसला अफजाई की। विजयी टीम के खिलाड़ियों को मेयर ने शील्ड व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बीपीएल के आयोजन में बीएल एग्रो, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी और डीजी इंफ्रा ग्रुप स्पांसर हैं। लीग में न्यूज टुडे नेटवर्क डिजिटल मीडिया पार्टनर व दैनिक जागरण प्रिंट पार्टनर की भूमिका निभा रहे हैँ।