बरेली पुलिस का फास्ट एक्शन, नसीर हत्याकांड का आरोपी साथी समेत दबोचा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के पाश इलाके में देर रात हुए नसीर हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने फास्ट एक्शन में धर दबोचा। रईसजादे नशे में धुत्त हो कर एक रेस्टोरेंट में चिकन पार्टी करने पहुंचे थे। यहां कवाब में स्वाद ना होने की बात कहकर रईसजादों ने रेस्टोरेंट कर्मचारी को गोली से उड़ा दिया था। जिले में धारा 144 लगी है सप्ताह भर में नगर निकाय चुनाव है।

ऐसे में मुस्तैद पुलिस ने फास्ट एक्शन लेते हुए रात को ही डाग स्क्वायड के साथ साथ फोरेंसिक जांच टीम को मौके पर सबूत जुटाने के लिए भेजा। सुरागरशी के आधार पर रात को ही कई स्थानों पर घेराबंदी करके हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। पुलिस ने गुरूवार को नसीर हत्याकांड के आरोपियो में शामिल बमनपुरी निवासी मयंक उर्फ गोल्डन बाबा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

WhatsApp Group Join Now