बरेली: योगी के आदेश के बाद अवैध टैक्सी स्टैंड पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 13 डग्गामार बसें सीज  

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बरेली में सक्रिय हुयी पुलिस ने अवैध वाहन स्टैंड पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। बता दें कि प्रदेश में अवैध वाहन स्टैंड चलवाकर वसूली करने वालों पर सीएम योगी ने अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बरेली में भी पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। योगी के आदेश के बाद ही खुद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भी बाइक पर बैठकर खुफिया जांच की थी। जिसमें आटो रिक्शा व टैंपो चलवाने के नाम पर उगाही की बात खुलकर सामने आ गयी थी।

अब देहात क्षेत्र में भी पुलिस सक्रियता बढ़ गयी है। जिसके बाद अवैध टैक्सी टैम्पो स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए बरेली पुलिस ने 13 डग्गामार बसों को सीज कर दिया। देहात क्षेत्र के पांच थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध टैक्सी टैंपो स्टैंड पर कार्रवाई की। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज, सिरौली, फरीदपुर, आंवला और मीरगंज थाना क्षेत्रों से शिकायतों के आधार पर 13 बसों को सीज किया गया है।