बरेली: बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, सर्च आपरेशन में दो गिरफ्तार

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। डीआईजी और एसएसपी के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान चलाए सर्च आपरेशन में फरीपुर पुलिस ने आटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्‍यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आटो लिफ्टरों केपास से चोरी की चार बाइक बरामद की गयी हैं।

पुलिस प्रवक्‍ता के अनुसार एसपी ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी फरीदपुर के निर्देशन में की गयी कार्रवाई में फरीदपुर थाना पुलिस ने आटो लिफ्टर गैंग के सदस्‍य मुन्‍नेशाह और रऊफशाह निवासी ग्राम जैड को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए दोनों आटोलिफ्टरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now