बरेली: प्लास्टिक की पिस्टल, स्कार्पियों पर एसटीएफ लिखकर गांठते थे रौब, ऐसे पहुंच गए हवालात

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में एसटीएफ टीम गांधी उद्यान के पास रविवार सुबह स्कॉर्पियो सवार दो युवकों को पकड़ लिया। इनकी गाड़ी पर एसटीएफ लिखा था। दोनों अफसर बनकर लोगों पर रौब गांठते थे। आरोपियों से नकली पिस्टल मिली है। एसटीएफ ने दोनों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।  

ही

एसटीएफ बरेली इकाई को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग खुद को एसटीएफ अधिकारी बताकर इलाके में वसूली कर रहे हैं। डीएसपी अब्दुल कादिर के साथ आई टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांधी उद्यान के पास खड़े दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी काले रंग की स्कॉर्पियो पर एसटीएफ लिखा था। 

गाड़ी में प्लास्टिक की पिस्टल मिली है। हिमांशु और शिवम नाम के आरोपी बिशारतगंज के निवासी हैं। उन्होंने ठगी की बात से इनकार किया। आरोपियों ने बताया कि शौक में ऐसा करते थे। एसटीएफ ने दोनों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। 

WhatsApp Group Join Now