बरेली: आवारा कुत्‍तों के आतंक से दहशत, घर के बाहर खेल रहे मासूम को बनाया शिकार

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में आवारा कुत्‍तों का खौफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन अलग अलग इलाकों से आवारा कुत्‍तों के काटने से लोगों के घायल होने की खबरें मिल रही हैं। ताजा मामला बरेली के सीबीगंज इलाके का है। यहां आवारा कुत्‍तों ने घर के बाहर खेल रहे 3 वर्षीय मासूम पर हमला बोलकर घायल कर दिया। मासूम बालक को गंभीर अवस्‍था में जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

सीबीगंज इलाके के बंडिया गांव में कमलेश का तीन वर्षीय बेटा उमेश घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्‍तों के झुण्‍ड ने मासूम पर हमला बोल दिया। कुत्‍तों के झुण्‍ड के हमले में वहां खेल रहे अधिकांश बच्‍चे भाग गए लेकिन बालक उमेश वहीं गिर गया। कुत्‍तों ने उसे जमीन पर गिरा लिया और बुरी तरह नोंचकर घायल कर दिया। बच्‍चे के चीखने चिल्‍लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजनों ने दौड़कर कुत्‍तों के झुण्‍ड को भगाया। तब तक बालक उमेश बुरी तरह से घायल हो गया।

बेटे का इलाज कराने जिला अस्‍पताल पहुंचे उमेश के पिता कमलेश ने बताया कि गांव में अक्‍सर आवारा कुत्‍तों का आतंक रहता है। कई बार जिम्‍मेदारों से इस बारे में शिकायत की गयी है लेकिन फिर भी इस समस्‍या का कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है। आवारा कुत्‍तों से गांव के लोग भी काफी परेशान रहते हैं, रात के समय में भी ये आवारा कुत्‍ते आने जाने वाले लोगों पर हमला करके काट लेते हैं।

WhatsApp Group Join Now