बरेली: प्रचार के अंतिम दिन डा तोमर ने शालीनता से मांगे वोट, समर्थकों की भीड़ के साथ जनसंपर्क #Bareilly
न्यूज टुडे नेटवर्क। नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बरेली मेयर सीट के प्रत्याशियों ने अपने अपने तरीकों से चुनाव प्रचार में पूरा दम खम दिखाया। सपा रालोद समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डा आईएस तोमर ने शांत तरीके से पूरे दिन सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। सपा रालोद के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ डा तोमर ने जगह जगह स्थानीय लोगों से मुलाकात करके अपने लिए समर्थन जुटाया। दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। जनसंपर्क के दौरान डा तोमर ने नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार को मिटाने का संकल्प दोहराया।
डा तोमर ने कहा कि वे बरेली की तस्वीर सुधारने के लिए चुनाव मैदान में हैँ। कहा कि बरेली की जनता विकास चाहती है। उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। 11 तारीख को बरेली की जनता शहर के बेहतर भविष्य के लिए मतदान करेगी और नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएगी। इस दौरान पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुलतानी, पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, योगेश यादव समेत तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।