बरेली: चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही पर सीधे नपेंगे अफसर, कानून व्यवस्था रहे दुरूस्त: प्रेक्षक

निकाय चुनाव प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार ने अफसरों संग की बैठक

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। नगर निकाय चुनाव की प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार शनिवार को बरेली पहुंच गयीं। प्रेक्षक ने यहां आते ही चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया और अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में प्रेक्षक ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त रहनी चाहिए। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से लेकर मतपेटियों को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रेक्षक ने कहा कि अफसर सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर लें। मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ उन्होंने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

खुराफातियों और अफवाह फैलाने वालों पर उन्होंने कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि निकाय चुनाव की प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार पहले से ही बरेली के चप्पे चप्पे से वाकिफ हैं। वे यहां की कमिश्नर रह चुकी हैँ। प्रेक्षक ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर किसी भी बाहरी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतदाताओं के अलावा सिर्फ अधिकृत पोलिंग एजेंट ही मतदान केन्द्र पर रहेंगे। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरामिलेट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। मतदान केन्द्रों के बाहर पुलिस और पीएसी के जवान कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।

नगर निगम क्षेत्र में मेयर और पार्षदों का चुनाव ईवीएम से संपन्न कराया जाएगा। वहीं नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में मतपत्रों के द्वारा मतदान होगा। प्रेक्षक ने चेताया कि सभी तैयारियों को अफसर पहले ही जांच लें। ऐन वक्त कोई भी गड़बड़ी हुयी तो संबंधित अफसर पर सीधे कार्रवाई होगी। प्रत्याशियों के अलावा सिर्फ राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों को ही पोलिंग बूथ पर जाने दिया जाएगा। बैठक में डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, , एडीएम सिटी आरडी पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पूनिया, एसपी सिटी समेत तमाम जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now