बरेलीः खंडेलवाल कालेज की एनएसएस स्वयंसेविका संजना को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के खंडेलवाल कालेज की स्वयं सेविका ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। एनएसएस की स्वयं सेविका संजना सिंह साल 2019 से राष्ट्रीय सेवा योजना में अपना योगदान दे रही हैं। उनके द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यो वृक्षारोपण, रक्तदान ,स्वास्थ्य शिविर या महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य जानकारियां ,सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान इत्यादि में पूरी लगन से कार्य करने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वयं सेविका संजना सिंह को पुरस्कार प्रदान किया है।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। जनवरी में हुए नासिक नेशनल यूथ फैस्टिवल में भी संजना को भारत सरकार व खेल मंत्रालय द्वारा अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जिसमें संजना ने युवाओं को जीवन में नई उर्जा भरने वाला संदेश भी दिया था। उन्होंने युवाओं को  समाज में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित व प्रोत्साहित किया। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के चेयरमैन गिरधर गोपाल खंडेलवाल, प्रबंध निदेशक डॉ0 विनय खंडेलवाल , महानिदेशक डॉ0 अमरेश कुमार , प्राचार्य डॉ0 आर0के0सिंह, एन0एस0एस0 अधिकारी सविता सक्सेना व महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने संजना को बधाई दी है।

WhatsApp Group Join Now