बरेली: तौहीद पेंटर से एनआईए आज लखनऊ में करेगी पूछताछ, पाकिस्तानी कनेक्शन के बाद आया रडार पर  

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के आंवला के तौहीद पेंटर से आज एनआईए लखनऊ में पूछताछ करेगी। पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा होने के बाद से तौहीद एनआईए के रडार पर है। जांच एजेंसी तौहीद के पाकिस्तानी दोस्त फैजान के सोशल मीडिया एकाउंट भी खंगाल रही है। आंवला में छापेमारी के दौरान एनआईए तौहीद का मोबाइल फोन समेत कुछ दस्तावेज साथ ले गयी है। आंवला के मोहल्ला पक्का कटरा निवासी युवक तौहीद का पाकिस्तान के शहर कराची से कनेक्शन सामने आने के बाद एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने उसे अब लखनऊ तलब किया है।

तौहीद के गजवा ए हिंद से जुड़े होने के शक के बाद एनआईए ने छापेमारी करके उससे घंटों पूछताछ की थी। मंगलवार को तौहीद अपनी मां के साथ लखनऊ पहुंच गया है।

WhatsApp Group Join Now