बरेली: नगर निगम ने संचारी रोगों को रोकने के लिए कसी कमर, फागिंग होगी

हर वार्ड में 15 दिन पर होगी फागिंग और सफाई, सभी 80 वार्ड के लिए रोस्टर जारी किया

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। संचारी रोगों के प्रति सियासी अमला भी संवेदनशील हो रहा है। बरेली में मेयर उमेश गौतम के निर्देश के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने कमर कस ली है और मच्छरों से पार पाने के लिए सभी 80 वार्ड का रोस्टर प्लान जारी किया है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संचित शर्मा ने बताया कि संचारी रोग घनी आबादी में न हो, इसलिए रोस्टर प्लान बनाया गया है। इस बार मच्छरों को रोकने के लिए फागिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके तहत जिले के 80 वार्ड में हर 15 दिन पर फागिंग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि रोस्टर प्लान इस तरह से सेट किया गया है कि एक दिन में 8 वार्ड कवर किए जाएंगे और 15 दिन बाद फिर से पहले वार्ड में फ़ॉगिंग की जाएगी। वैसे नियम के अनुसार हर 12 दिन पर फागिंग होनी चाहिए लेकिन संसाधनों को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है।

मेयर उमेश गौतम ने बताया कि जनपद में  टीबी, डेंगूफाइलेरिया समेत अन्य संचारी बीमारियों को रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए संसाधनों को और बढ़ाने के लिए आठ ट्रैक्टर और 12 ट्रॉली मंगवाने का प्रस्ताव भी रखा गया है जिससे सफाई में सहायता मिल सके।

WhatsApp Group Join Now