बरेली नगर निगम चुनाव: अब डा. आईएस तोमर को लेकर क्षत्रिय महासभा ने कही ये बात, कर दिया बड़ा ऐलान

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। नगर निकाय चुनाव में बरेली मेयर सीट पर घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार डा आईएस तोमर के खेमे में भी गहमागहमी बढ़ती जा रही है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संजीव सक्सेना ने हाईकमान के हस्तक्षेप के बाद अपना नाम वापस लेकर डा तोमर को समर्थन दे दिया था।

इसी कड़ी में शुक्रवार को क्षत्रिय महासभा बरेली ने भी निर्दलीय प्रत्याशी डा आईएस तोमर को समर्थन दे दिया। इससे पूर्व क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों की बैठक में निकाय चुनाव पर चर्चा हुयी। इस दौरान सभा ने डा तोमर को सर्वसम्मति से समर्थन देने का निर्णय लिया। सभा के पदाधिकारियों ने डा तोमर को अपना समर्थन पत्र सौंपा। क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने डा आईएस तोमर का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर बरेली जिलाध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भारती चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग सिंह नीटू, महानगर अध्यक्ष आदित्य सिंह सोलंकी, सुनील सिंह राघव समेत महासभा के दर्जना पदाधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now