बरेली: कुतुबखाना पुल के निरीक्षण को मंत्री विधायक के साथ पहुंचे सांसद संतोष गंगवार
अफसरों को जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के मेन बाजार में बन रहे कुतुबखाना ओवरब्रिज का धीमी गति से हो रहा काम स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही आमजनों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी। शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने मंत्री डा अरूण कुमार और कैंट विधायक के साथ कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को जल्द से जल्द पुल निर्माण का कार्य निपटाने के निर्देश दिए।
इस दौरान कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बताया कि लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए आज कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। शुरुआत से लेकर अंत तक जाकर देखा कि किस तरह से कार्य चल रहा है। शहर को एक नई सौगात मिलने वाली है, लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी। इस दौरान पूर्व मंत्री संतोष गंगवार, वन मंत्री अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल समेत नगर निगम की टीम मौजूद रही।