बरेली: पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सांसद, विधायक व डीएम ने बांटे प्रमाणपत्र
संजय कम्यूनिटी हाल में पीएम स्वनिधि महोत्सव का आयोजन
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में पीएम स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर योजना के लाभार्थियों को सांसद, विधायक व डीएम ने प्रमाणपत्र वितरित किए। इस मौके पर बताया गया कि भारत सरकार की पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देश के छोटे व्यवसायियों को मिल रह है। इस योजना के अन्तर्गत रेहड़ी पटरी दुकानदार और छोटे व्यापारी 10 हजार रूपए तक बिना गारंटी का लोन उपलब्ध कराया जाता है। महोत्सव के मौके पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि इस योजना से जुड़कर कोई भी रेहड़ी पटरी लगाने वाला छोटा दुकानदार या छोटा व्यापारी लोन लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकता है। इस दौरान योजना से जुड़ने के लिए विस्तार से जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को इस योजना से साकार किया जा रहा है। बरेली में हजारों लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को योजना के अर्न्तगत बिना गारंटी लोन की सुविधा दी जा रही है।
बरेली के संजय कम्यूनिटी हाल में आयोजित पीएम स्वनिधि महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। यहां पहुंचे योजना के लाभार्थियों ने अपने अपने उत्पादों के स्टाल सजाकर उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल व डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।