बरेली: दोस्त की प्रेमिका से इश्क लड़ाने पर हुयी थी नाबालिग सोनू की हत्या
दो नाबालिग दोस्तों ने ही गला काटकर उतारा था मौत के घाट
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में हुए नाबालिग सोनू हत्याकांड का खुलासा हो गया है। प्रेमिका से नजदीकियां बढ़ाने पर 14 साल के सोनू को नाबालिग दोस्तों ने ही गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। सोनू का शव गांव के बाहर तालाब किनारे रक्तरंजित अवस्था में मिला था। वारदात आंवला थाना क्षेत्र के दिगोई गांव में हुयी थी। सोनू के पिता ने उसके दो दोस्तों पर हत्या का शक जताया था। जिसके बाद पुलिस ने दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिसिया सख्ती के दौरान दोनों नाबालिग कातिलों ने दोस्त सोनू की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
दिगोई गांव निवासी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि उनके बेटे सोनू के मोबाइल पर रात नौ बजे किसी की फोन काल आयी थी। जिसके बाद बात करता हुआ सोनू घर से निकल गया था। फिर वह वापस नहीं लौटा, तो रात भर परिजन उसे खोजते रहे। सुबह उसकी मां और मौसी शौच के लिए गयीं तो तालाब किनारे उसका खून से सना शव पड़ा मिला। सोनू की गर्दन काटकर हत्या की गयी थी। वही पास में कुल्हाड़ी और खुरपी भी पड़ी हुयी थी।
मौके पर पहुंचे कोतवाल ओपी गौतम और सीओ दीपशिखा ने घटनास्थल का मुआयना किया था। पूछताछ में सोनू के कातिल दोस्तों ने बताया कि लड़की को लेकर उनके बीच कहासुनी हुयी थी। जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।