बरेली: राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर बताए मच्छरजनित रोगों से बचने के उपाय

न्यूज टुडे नेटवर्क। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर बरेली जिले में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्वास्थ्य समिति और एम्बेड परियोजना के संयुक्त प्रयासों से बहेड़ी, भमौरा, मीरगंज, रामनगर और मझगवां के गांवों में आमजनों को डेंगू की जानकारी और बचाव के बारे में बताया गया। साथ ही सभी ग्रामीणों को मच्छरदानी लगाने के लिये प्रेरित किया गया। जिससे किसी को डेंगू, मलेरिया जैसी कोई बीमारी नही हो। ग्रामीणों को घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देना और लार्वा दिखते ही उसे खतम करने के बारे में बताया गया।

साथ ही आशा और एम्बेड कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर फीवर सर्वे के साथ साथ मच्छर के लार्वा को नष्ट किया। इस दौरान निवासियों को कूलर और फ्रिज की ट्रे को साप्ताहिक खाली करने के बारे में बताया गया। जिससे डेंगू के मच्छर की उत्पत्ति नही हो सके।
कार्यक्रम सहायक प्रशांत मान्जरेकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेड़ी में रैली का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार डेंगू संदेश के बारे में बताया। ग्रामीणों के साथ डेंगू से स्वयं, परिवार, समाज और गाँव को डेंगू से मुक्त कराने की शपथ दिलवायी गयी। मच्छरजनित बीमारों से बचाव के उपाय जनता को बताए। स्कूली बच्चों ने समुदाय को डेंगू के बारे में जाग्रत किया गया। इस अवसर पर मलेरिया निरीक्षक, बीसीपीएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं आशाएं मौजूद रही।
