बरेली मेयर संग्राम: डा. आईएस तोमर ने प्रचार की जंग में झोंकी ताकत
प्रचार में समाजवादी नेताओं ने गली-गली लगाया जोर

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली मेयर चुनाव में समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डा आईएस तोमर ने शनिवार को धुंआधार चुनाव प्रचार किया। शहर के दर्जन भर से ज्यादा इलाकों में तोमर ने समर्थकों संग जनसंपर्क अभियान चलाया। डा तोमर जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह चुनावी बैठकें कर जनता से कहा कि नगर निगम से भ्रष्टाचार मिटाना मेरी प्राथमिकता है। अपने पक्ष में मिल रहे जनसमर्थन से मैं भावविभोर और उत्साहित हूं।

डॉ तोमर ने शनिवार को माधोबाड़ी, परसाखेड़ा, गोकुलपुर नंदौसी, मथुरापुर, वंडिया खान गौटिया, सीबी गंज, बिधौलिया, महेशपुरा, कर्मचारी नगर, किला छावनी स्वाले नगर, मॉडल टाउन, वीर सावरकर नगर समेत कई इलाकों में जनसंपर्क किया। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बरेली पहुंचकर डॉ. आईएस तोमर की ताकत बढ़ाई और चुनाव में जनता से उन्हें फिर से विजयी बनाने की अपील की।

डॉ. आईएस तोमर के प्रचार में पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शुभलेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष जफर बेग समेत सभी प्रमुख सपा नेता दिन रात प्रचार में जुटे दिखाई दे रहे हैं।