बरेली मेयर संग्राम: आखिरी दिन भाजपाई दिग्ग्जों के साथ लाव- लश्कर लेकर निकले डा उमेश गौतम, समर्थन की अपील

वीडियो देखने के लिए खबर के लिंक पर क्लिक करें
 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। अपनी-अपनी तरह से जोर-आजमाइश के साथ निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार समाप्त हो गया है। मंगलवार शाम घड़ी की सुइयां शाम जैसे ही छह बजे पर टिकीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम सीट बजा दी। बरेली में मेयर की महाभारत में पूरे लाव-लश्कर के साथ उतरी सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रचार के अंतिम दिन रोड शो के जरिए अपनी ताकत दिखाई।

भाजपा के मेयर उम्मीदवार डॉ.उमेश गौतम का रंग जमाने को उनके साथ बरेली के प्रभारी जयवीर सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, ब्रज क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक डा. राघवेन्द्र शर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जयपाल सिंह व्यस्त, महानगर भाजपा अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा, चुनाव संयोजक अधीर सक्सेना सहित सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ मैदान में उतरे।

मेयर उम्मीदवार डा. उमेश गौतम ने तिलक कालेज के पास बड़े मंगल के दिन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ चुनाव शो शुरू किया। किला क्रासिंग से रोड शो की शुरूआत से ही भीड़ की वजह से सड़कें जाम हो गईं और पुलिस को ट्रैफिक इंतजाम दुरुस्त रखने में मशक्कत करनी पड़ी। ढोल-नगाड़ों की धुनों के साथ भगवा रोड शो बड़ा बाजार, आलमगीरीगंज, मठ की चौकी, साहू गोपीनाथ, शहामतगंज, कालीबाड़ी होते हुए सिविल जाकर समाप्त हुआ। जगह-जगह लोग भाजपा नेताओं का फूल बरसाकर स्वागत करते नजर आए। रोड शो के बाद भाजपा उम्मीदवार डा. उमेश गौतम ने कहा कि चुनाव में पूरे बरेली महानगर की जनता का उन्हें समर्थन हासिल है। 11 मई को मतदान महोत्सव में पूरे उत्साह के साथ हर वर्ग तबके की भागीदारी नजर आएगी।

WhatsApp Group Join Now