बरेली मेयर काउंटिंग: डा उमेश गौतम को 51 हजार की निर्णायक बढ़त, भगवा कैम्प में दौड़ी खुशी की लहर  

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली मेयर सीट पर भगवा परचम लहराना लगभग तय हो गया है। बरेली मेयर के लिए हो रही वोटों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी डा उमेश गौतम ने 51 हजार वोटों की निर्णायक बढ़त ले ली है। 13 तारीख को 13 बजे बरेली वालों को नया मेयर डा उमेश गौतम के रूप में मिलना लगभग तय है। कुछ ही देर में फाइनल नतीजे सामने आ जाएंगे। बरेली के वार्डों में भी अधिकतर सीटों पर कमल खिल गया है। हिन्दू इलाकों के साथ साथ शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी अधिकतर भाजपा प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ते दिखायी दे रहे हैं। वोटों की गिनती के ताजा नतीजे सामने आने के बाद भगवा कैम्प में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ता उत्साहित हैं, वहीं दूसरे प्रत्याशियों के खेमों में मायूसी साफ देखी जा रही है।

सुबह 8 बजे से शुरू मतगणना के पहले ही राउण्ड में डा उमेश गौतम ने चार हजार से ज्यादा वोटों की लीड ले ली थी। इसके बाद हर राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी की लीड बढ़ती रही। 13वें राउण्ड की गिनती में डा गौतम को 1 लाख 13 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। वहीं निर्दलीय डा आईएस तोमर को 68 हजार वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी केबी त्रिपाठी को 17 हजार और बसपा प्रत्याशी को 10 हजार के करीब वोट मिले हैं।

WhatsApp Group Join Now