बरेली मेयर काउंटिंग: डा उमेश गौतम 39 हजार पार, डा तोमर नम्बर दो पर बरकरार

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली मेयर सीट पर सियासी संग्राम जारी है। भाजपा प्रत्याशी डा उमेश गौतम लगातार लीड ले रहे हैं। 11वें राउण्ड में डा उमेश गौतम 39 हजार 226 वोटों से आगे हो गए हैं। हालांकि 28 राउण्ड पूरे होने के बाद ही स्पष्ट नतीजे सामने आ सकेंगे। डा आईएस तोमर अभी 57 हजार 330 वोट लेकर दूसरे नम्बर पर टिके हुए हैं।

WhatsApp Group Join Now