बरेली मेयर काउंटिंग: डा उमेश गौतम 36 हजार वोटों से आगे, डा तोमर दूसरे नम्बर पर

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली नगर निगम मेयर सीट पर जारी वोटों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी डा उमेश गौतम सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डा आईएस तोमर से 36 हजार वोटों से आगे निकल गए हैं। वोटों की गिनती के उतार चढ़ाव को देखते हुए दोनों प्रत्याशियों के खेमों में गहमा गहमी देखी जा रही है। बड़ी संख्या में दोनों प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल पर मौजूद हैं।

ताजा रूझान के अनुसार भाजपा के डा उमेश गौतम 36 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। काउंटिंग के शुरूआती दौर से ही डा गौतम 4 हजार से अधिक वोटों से लीड लिए हुए थे। इसके बाद धीरे धीरे यह अंतर बढ़ता चला गया। जहां एक ओर डा उमेश गौतम के भगवा खेमे में कार्यकर्ता खुश दिखायी दे रहे हैं। वहीं डा तोमर के खेमे में नेताओं कार्यकर्ताओं के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही हैं। ताजा गिनती में डा उमेश गौतम को 81692 के करीब वोट मिले हैं, वहीं सपा समर्थित डा आईएस तोमर 45597 के करीब वोट लेकर दूसरे नम्बर पर चल रहे हैं।
