बरेली मेयर मुकाबला: दो दिग्गजों के रण में हौसला बढ़ाने आएंगे सीएम योगी समेत कई बड़े नेता
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद आज पहुंच रहे बरेली

न्यूज टुडे नेटवर्क। प्रदेश में नगर निकाय चुनावों को लेकर सियासी बिसात पूरी तरह बिछ चुकी है। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन भी हो चुके हैं। ऐसे में प्रत्याशी चुनाव प्रचार में मतदाताओं के बीच उतर गए हैं। प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के दिग्गज पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी लगातार चुनावी दौरे पर हैं। वहीं विपक्षी दल भी अपने अपने तौर तरीकों से चुनावी नैया पार लगाने को दिन रात एक किए हुए हैं।

बरेली में शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया। बरेली नगर निगम सीट से भाजपा ने डा उमेश गौतम को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने पूर्व मेयर डा आईएस तोमर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। डा. तोमर को समाजवादी पार्टी का समर्थन प्राप्त है।

बरेली मेयर सीट पर पार्टी का परचम लहराने के लिए भाजपा के दिग्गजों के दौरे शुरू हो चुके हैं। आज शनिवार को प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद डा उमेश गौतम के पक्ष में प्रचार करने बरेली पहुंच रहे हैं। जितिन प्रसाद भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उधर जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी जल्द बरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते हैँ। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुगबुगाहट मिलते ही भाजपाई खेमा कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने ब्रज क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है, जिसके बाद सीएम जल्द ही बरेली का दौरा कर सकते हैं।
दूसरी ओर डा. आईएस तोमर को समर्थन देने के बाद अब समाजवादी खेमा भी चुनावी रण में पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जल्द ही समाजवादी पार्टी के कुछ बड़े नेता भी डा तोमर के पक्ष में बरेली में जनसभा और चुनाव प्रचार करने पहुंच सकते हैं। बता दें कि नाटकीय घटनाक्रम के बाद समाजवादी पार्टी के घोषित उम्मीदवार संजीव सक्सेना ने हाईकमान के कहने पर पर्चा वापस ले लिया था। जिसके बाद डा. आईएस तोमर सपा समर्थित उम्मीदवार बनाए गए।
बरेली मंडल में 11 मई को मतदान
बरेली मंडल के जिलों में 11 मई को दूसरे चरण में मतदान होना है। नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी मिल चुके हैं। बरेली मेयर सीट पर कुल 13 दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी इस बार ताल ठोंक रहे हैँ। वहीं पार्षद पदों के लिए 521 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं।
ये हैं मेयर पद के उम्मीदवार
पार्टी प्रत्याशी
भाजपा - डॉ. उमेश गौतम
कांग्रेस - डॉ. कुलभूषण त्रिपाठी
बसपा - यूसुफ खान
सपा समर्थित - डॉ. आईएस तोमर
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन - मोहम्मद सरताज
आम आदमी पार्टी - भूपेंद्र कुमार मौर्य
निर्दलीय उम्मीदवारों में नरेश कुमार, राकेश बाबू कश्यप, इरशाद अली, बनवारी लाल, साकिर अली अल्वी, रहीस मियां, मान सिंह शामिल हैं।