बरेली: माटीकला बोर्ड का छठवां स्थापना दिवस मनाया

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्कबरेली जिले में माटी कला बोर्ड का छठवां स्थापना दिवस मनाया गया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के छठवां स्थापना पर दिवस पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रजापति समाज के परम्परागत रूप से मिट्टी के कार्य से जुडे़ जनमानस को माटीकला उत्पादों का उपयोग करने से पर्यावरण संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अनुकूल प्रभाव तथा विविध लाभों से अवगत कराया गया तथा मिट्टी के बर्तनों आदि के उपयोग करने की शपथ भी दिलायी गयी।

इस मौके पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित स्वरोजगार परक विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए माटी कला के कारीगरों एवं शिल्पियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर स्टाफ सहित माटी कला के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now