बरेली: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया निर्माणाधीन मकान में काम रहा राजमिस्त्री, हालत नाजुक

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में मकान बना रहा राजमिस्त्री हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, राजमिस्त्री की मौत हो गयी। मिस्त्री दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था, पास से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। तेज करंट लगने से वह दूसरी मंजिल से सड़क पर गिर गया।

मामला शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। यहां चाहबाई इलाके में अरूण अग्रवाल का मकान बन रहा है। बानखाना निवासी राजकुमार वहां राजमिस्त्री का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को मकान की दूसरी मंजिल पर नया हिस्सा बन रहा था। राजकुमार अचानक मकान के पास से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। वे गश खाकर नीचे गली में गिर पड़े।

सिर के बल नीचे गिरे राजमिस्त्री को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैघायल के भाई सुनील ने बताया कि भवन स्वामी ने बिजली कटवा देने की बात कहते हुए काम शुरू करवाया था। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी।

WhatsApp Group Join Now