बरेली: फंदे पर झूली पति की पिटायी से परेशान विवाहिता

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में बार बार पति की पिटायी से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर ससुराल वाले विवाहिता का शव छोड़कर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पीलीभीत के ललौली खेड़ा निवासी मोहनलाल ने अपने 30 वर्षीय बेटी नेमवती का विवाह रिछा बहेड़ी के गांव बागकोठी के मोहनलाल से किया था। परिजनों का आरोप है कि आए दिन मोहनलाल अपनी मां के कहने पर नेमवती के साथ मारपीट करता रहता था।पति की पिटाई से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

सुसाइड की खबर सुनकर ससुराली उसका शव छोड़कर फरार हो गए। गांव वालों ने इसकी जानकारी विवाहिता के घर वालों को दी। जब मायके वालों ने आकर देखा तो विवाहिता का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। मायके पक्ष ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अपने पीछे दो बेटे छोड़ गई है।