बरेलीः साली के प्यार में पागल चिकित्सक ने ही किया था पत्नी का कत्ल  

 | 

डकैती का ड्रामा करने वाला डा. फारुख आलम गिरफ्तार

साली से शादी का विरोध कर रही पत्नी का किया मर्डर

पुलिस को गुमराह करने को डकैती का किया था नाटक

पूछताछ में डाक्टर फारुख ने कबूल लिया हत्या का गुनाह

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में कुछ दिन पहले पहले चिकित्सक के घर में बदमाशों का तांडव की कहानी बिल्कुल झूठी थी। दरअसल, शैतान शौहर डा. फारुख ने पत्नी की हत्या करने के लिए घर में डकैती का ड्रामा किया था। रिश्ते की साली के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह दूसरी शादी पर अड़ा था। पत्नी नसरीन दूसरी शादी का विरोध कर रही थी, इसलिए डा. फारुख आलम ने सुनियोजित तरीके से पत्नी को ठिकाने लगा दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद को जख्मी दिखाकर बदमाशों के हमले का नाटक कर दिया। हालांकि, उसका झूठ ज्यादा नहीं चला और शक होने पर सख्ती से पूछताछ में उसने सच्चाई उगल दी। पुलिस ने पत्नी नसरीन की हत्या में डा. फारुख आलम को गिरफ्तार कर लिया है।

बरेली में थाना बिथरी क्षेत्र के गांव पदारथपुर गांव 14 फरवरी की रात मरीज बनकर क्लीनिक में बदमाश घुसने और डा. फारुख आलम की पत्नी की नसरीन की हत्या कर फरार हो जाने का शोर उठा था। पुलिस को डा. फारुख आलम भी जख्मी हालत में मिला था। जिसके बाद उसे बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने अपने ऊपर भी चाकू से हमले की कहानी पुलिस को सुनाई थी। एसएसपी बरेली अखिलेश चौरसिया ने शनिवार को नसरीन हत्याकांड का खुलासा किया तो सुनने वाले भी कांप उठे।

एसएसपी ने बताया कि पत्नी नसरीन की हत्या किसी और नहीं, बल्कि खुद उसके शौहर डा. फारुख आलम ने की थी। फारुख के अपनी साली से प्रेम सम्बंध चल रहे थे। वह साली से शादी करना चाहता मगर पत्नी किसी सूरत में रिश्ते की बहन को अपनी सौतन बनते देखना नहीं चाहती थी। इसे लेकर पति-पत्नी में विवाद रहने लगा था। इसी के चलते शैतान दिगाम था। फारुख आलम ने पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली। उसने फिल्मी स्टाइल में डकैती का ड्रामा करते हुए पतनी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर अपने शरीर पर ब्लैड से जख्म बना लिए, ताकि पुलिस बदमाशों के हमले की पर भरोसा कर ले। लूटपाट दिखाने को उसने घर का सामान बिखेर दिया था। पुलिस और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी तो घर के हालात देखते हुए फारुख आलम की सुनाई कहानी पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने फारुख आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा मगर सख्ती होने पर पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छिपाए गए जेवर और इंजेक्शन बरामद कर फारुख को जेल भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now