बरेली: बार बार नियम तोड़ने वाले 300 वाहन चालकों के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन होंगे कैँसिल
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली शहर में ट्रैफिक नियमों का बार बार उल्लंघन करने वाले 300 वाहन चालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है। इन वाहन चालकों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए जाएंगे। एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने आरटीओ को इन वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने करने को रिकार्ड भेज दिया है। शहर में ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर 15 बार से अधिक चालान कटने के बाद भी ई चालान की राशि जमा नहीं करने वालों पर यह कार्रवाई की जा रही है। लाइसेंस रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए भेजे गए 300 वाहन चालकों में कई तो ऐसे हैँ, जिनके 45 से 50 बार चालान हुए हैं, लेकिन एक बार भी इन्होंने चालान की राशि जमा नहीं करायी है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार भेजे गए रिकार्ड के अनुसार आरटीओ वाहन चालकों को नोटिस भेज कर अवगत कराएंगे। नोटिस में चालान राशि जल्द जमा करने को कहा जाएगा। अगर उसके बाद भी वाहन चालकों ने चालान राशि जमा नहीं की तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसपी ट्रैफिक का कहना है कि आरटीओ को भेजे गए रिकार्ड में साफ कहा गया है कि इन चालकों का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाए।
इन पर होगी कार्रवाई
यातायात पुलिस दूसरे चरण में 10 से 15 ई-चालान न जमा करने वाले और तीसरे चरण में 1 से 10 ई-चालान लंबित पड़े वाहन चालकों का रिकार्ड आरटीओ को भेजेगी। इन वाहन चालकों का भी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन निरस्त करने को कहा जाएगा।
जिन 300 वाहन चालकों का रिकार्ड आरटीओ को भेजा गया है। उन पर जल्द आरटीओ कार्रवाई कर एसपी ट्रैफिक को ब्योरा भेजेंगे। जिसके बाद अन्य वाहन चालकों का रिकार्ड तैयार कर एसपी ट्रैफिक दोबारा आरटीओ को भेजेंगे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि लगातार जागरूक करने के बाद भी लोग यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं। ऐसे में सख्त कार्रवाई जरूरी है।