बरेली: दस हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगेहाथों गिरफ्तार
May 17, 2023, 15:41 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और लेखपाल को रिश्वत देने की पेशकश की। ग्रामीण से किसी काम के लिए लेखपाल पिछले काफी दिनों से रिश्वत मांग रहा था। इससे परेशान होकर ग्रामीण ने लेखपाल की शिकायत एंटी करप्शन ब्रांच में कर दी थी।

मामला बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र का है। भोजीपुरा तहसील में तैनात लेखपाल धर्मेन्द्र बुधवार को एंटी करप्शन के ट्रैप में फंस गए। अचानक हुयी कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को अपने साथ ले गयी।
WhatsApp Group
Join Now