बरेली: फोन पर बात करते हुए घर से निकला, सुबह गला कटा मिला 14 साल के सोनू का शव

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आयी है। यहां एक 14 वर्षीय किशोर की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी। किशोर का शव गांव के ही बाहर तालाब किनारे मिलने से सनसनी फैल गयी। वारदात आंवला थाना क्षेत्र में हुयी। दिगोही गांव निवासी प्रमोद श्रीवास्तव के 14 साल के बेटे सोनू के फोन पर देर रात किसी का काल आया था। सोनू मोबाइल पर बात करते हुए ही घर से बाहर चला गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो अनहोनी की घटना से परेशान परिजन उसे खोजने निकल पड़े। रात भर खोज की फिर भी सोनू का कोई पता नहीं चला।

मंगलार सुबह सोन का लहूलुहान शव देख घर वालों की चीख निकल गयी। गांव के बाहर तालाब के किनारे सोन का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था। सोनू की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की जांच चल रही है। हालांकि परिजनों ने किसी रंजिश से इनकार किया है।

WhatsApp Group Join Now