बरेली: जानिए, नए सर्किल रेट में कहां महंगी और कहां सस्ती होगी जमीन

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में सर्किल रेट की संभावित सूची जारी हो चुकी है। इसमें शहर की प्रमुख कॉलोनियों राजेंद्र नगर, डीडीपुरम, सिविल लाइंस के प्रमुख इलाके, पीलीभीत बाईपास व एयरफोर्स के आसपास के इलाकों में सर्किल रेट डेढ़ गुना तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। सूची के मुताबिक राजेंद्र नगर, टिबरीनाथ, बृजलोक कॉलोनी जैसे इलाके की जमीन सबसे महंगी है। 

वहीं, औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा की जमीन सबसे सस्ती है। शुक्रवार को इलाकावार सूची भी कलक्ट्रेट, महानिरीक्षक निबंधन, उपनिबंधक कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। 24 जुलाई तक लोगों से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। एक अगस्त को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाना है।

जारी सूची के मुताबिक राजेंद्र नगर, डीडीपुरम, प्रियदर्शनी नगर, प्रभात नगर, उदयपुरखास, चंद्रपुरी, नेहरू पार्क कॉलोनी, टिबरीनाथ कॉलोनी, बृजलोक व भैरोनाथपुरम कॉलोनी में मौजूदा सर्किल रेट 55 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर है। इसे बढ़ाकर 68 हजार रुपये प्रस्तावित किया गया है। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में मौजूदा सर्किल रेट चार हजार रुपये प्रति वर्गमीटर है, जिसे बढ़ाकर 4,400 रुपये प्रस्तावित किया गया है। औद्योगिक क्षेत्र भोजीपुरा में 4,400 प्रति वर्गमीटर को बढ़ाकर छह हजार रुपये तक किया गया है।

पुलिस बैरियर से एयरफोर्स गेट व डेलापीर चौराहे तक, बिहारमान नगला, पीरबहेड़ा और परतापुर जीवन सहाय में अकृषक जमीन का सर्किल रेट 19 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर है। इसे 24 हजार प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित किया गया है। डेलापीर चौराहे से सेलेक्शन प्वाइंट चौराहे तक, पटेल नगर, एकता नगर, दीनदयालपुरम में रेट 55 हजार प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 68 हजार प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now