बरेली: 19 मई को बरेली पहुंचेगी खेलो इंडिया की मशाल रैली

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। खेल और खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए खेलो इंडिया की मशाल रैली 19 मई को बरेली पहुंच रही है। मशाल रैली में जिला ओलम्पिक संघ का विशेष सहयोग रहेगा। खेलों के प्रति समर्पण दिखाने को जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में जुटें।

20 मई को गांधी उद्यान से स्टेडियम तक मशाल रैली निकाली जाएगी। इसके बाद स्टेडियम में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खेलो इंडिया मशाल रैली के स्वागत की बरेली में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मशाल रैली के माध्यम से खेल और खिलाड़यों के उत्साह को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान जिले भर के खेलप्रेमियों के साथ साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now