बरेली: गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िए की सड़क हादसे में मौत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़िए की बरेली मथुरा हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गयी। कांवड़िया कछला घाट से गंगा जल भरकर बरेली के विशारतगंज लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका साथी घायल हो गया। 

कांवड़िया की पहचान बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव चंजरी बालकिशन निवासी जोगराज पुत्र रामबिलास के तौर पर हुई। जोगराज अपने गांव के कांवड़ियों के साथ रविवार रात कछला जल भरने आया था। देर रात वह जल भरकर बरेली जा था। इसी दौरान बरेली-मथुरा हाईवे पर उसकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। 

हादसे में जोगराज और उसकी बाइक पर सवार एक अन्य कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां जोगराज की मौत हो गई। सूचना पर सोमवार सुबह कांवड़िया के परिवार वाले भी पहुंच गए। घायल कांवड़िये को मिशन अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया है। 

अलग-अलग हादसों में 15 कांवड़िये घायल 

जिले में इसके अलावा हाईवे पर और भी सड़क हादसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि रात से लेकर अब तक हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 15 कांवड़िया घायल हुए हैं।