बरेली: गैरपरंपरागत रूट से नहीं निकलेगी कांवड़ यात्रा, मौलाना तौकीर रजा ने कही ये बात

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के जोगीनवादा में सावन के दो सोमवार को हुए बवाल के बाद अब हालात स्थिर बने हुए हैँ। उधर बरेली के डीएम शिवाकांत द्ववेदी ने गैरपरंपरागत रूट से कांवड़ यात्रा निकालने की परमीशन को निरस्त कर दिया है। डीएम के आदेश के बाद एक समुदाय के लोगों में गुस्सा है। कांवड़ियों ने जिला प्रशासन पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात कही है।

उधर इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के मुखिया और बरेली के आला हजरत खानदान से जुड़े मौलाना तौकीर रजा ने भी जोगीनवादा बवाल मामले पर बयान दे दिया है। समुदाय विशेष के मकान बिकाऊ हैं के पोस्टर लगाने के मामले पर मौलाना तौकीर ने कहा कि घर बेचकर चले जाना समस्या का हल नहीं है। इस तरह के हालात कहीं और बने तो कब तक मकान बेचते रहोगे। मौलाना ने कहा कि हम इलाकाई लोगों के इस फैसले से सहमत नहीं हैं।

उन्होंने जोगी नवादा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे शांति बनाए रखें। आपस में एक दूसरे से भाईचारा कायम करें। यह शहर हमारा है। अमन शांति बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। मौलाना ने कहा कि पिछले दिनों कावड़ यात्रा के नाम पर कुछ लोग नई परंपरा डालना चाहते थे, जिस पर अधिकारियों ने समय रहते निष्पक्ष फैसला लेते हुए शहर को दंगे की आग में जलने से बचा लिया। दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी को ट्रांसफर की शक्ल में इसकी कीमत चुकानी पड़ी।
तौकीर रजा ने कहा कि विधायक और मंत्री इलाके में जाकर जोर जबरदस्ती और प्रशासन पर दवाब बनाकर नई परंपरा डालने की बात करें, इससे ज्यादा चिंता की और क्या बात हो सकती है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। उम्मीद है कि आगामी सोमवार को कावड़ यात्रा अपने परंपरागत मार्ग से निकलेगी। पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि बिना किसी दबाव के कोई नई परंपरा नही पड़ने दें। जो कोई भी नई परंपरा डालने की कोशिश करे उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।