बरेली: पहलवानों के समर्थन में उतरी जाट महासभा, राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में जाट महासभा महिला पहलवानों के समर्थन में उतर आयी है। गुरूवार को जाट महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और पहलवानों के अपमान के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। बरेली जाट महासभा के अध्यक्ष ब्रज पाल सिंह बड़गोती के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और पहलवानों के मामले में सुनवाई कार्रवाई में देरी पर नाराजगी जतायी।
जिला प्रशासन को सौँपे ज्ञापन में कहा गया है कि जिन महिला पहलवानों ने प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। उन्हीं महिला पहलवानों को न्याय के लिए दिल्ली में लंबा आंदोलन करना पड़ रहा है। पिछले चार महीनों से पहलवान आंदोलन कर रहे हैं।
कहा गया है कि पहलवान विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था। लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में जल्द से जल्द इस मामले में ठोस कार्रवाई करते हुए पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की गयी है।