बरेली: निकाय चुनाव में भाजपा को वोट देना पड़ा महंगा, मोहल्ले वाले ही बन गए दुश्मन

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली निकाय चुनाव में भाजपा को वोट देने पर एक युवक और उसके परिवार के उसे मोहल्ले वाले ही दुश्मन बन गए है। मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने युवक और उसके परिवार पर हमला कर दिया। महिला के साथ छेड़छाड़ के साथ ही उसके पति के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गयी है। पूरे मामले की शिकायत पीड़ित युवक ने एसएसपी से करते हुए सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगायी है।

थाना इज्जनगर के शिकारपुर चौधरी की रहने वाली रुवीना बी पत्नी नासिर ने बताया कि मंगलवार की रात वह और उनके पति अपने घर पर अकेले थे। उसी दौरान मोहल्ले के हसन रजा पुत्र अकबर, ताहिर व तस्दिक पुत्रगण हसन रजा व एजाज, शाहिद पुत्रगण मोहम्मद नवी घर में घुस आये और उसके पति से कहा कि तुमने हमारे कहने पर मतदान नहीं किया है और बीजेपी को वोट दिया है। तुम लोगों को गाँव में रहने का कोई हक नहीं है।

वहीं, उसने व उसके पति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे व उसके पति को लाते घूसों से मारने लगे। उसने बताया कि वह और उसके पति मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान है। आरोपी गाँव में हिन्दू-मुस्लिम का दंगा करना चाहते हैं। जिससे गाँव की फिजा खराब हो सके और उन्होंने गांव छोड़ने की धमकी दी है। अगर 10 दिन में गांव नहीं छोड़ा तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। वही, इससे परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

WhatsApp Group Join Now