बरेली: पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी पर हमला, मारपीट का आरोप
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में वोट मांग रहे पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार पर निवर्तमान पार्षद ने अपने साथियों के साथ एकत्र होकर हमला कर दिया पहले उन्हें लाठी-डंडों से पीटा और उसके बाद फायरिंग कर दी जिससे पीड़ित पक्ष के तीन लोग घायल हो गए एक सप्ताह से ज्यादा का समय गुजर जाने पर भी जब आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
बरेली के थाना फरीदपुर के मोहल्ला ऊंचा वार्ड 7 निवासी सफीक पुत्र खान मोहम्मद निवासी मोहल्ला ऊंचा वॉर्ड नं-7 से अपनी पत्नी शिवली को सभासदी का चुनाव लड़ा रहा है जिससे पूर्व सभासद ताजुद्दीन प्रार्थी से रंजिश मानने लगा है इसी रंजिश को लेकर 2 मई को रात में करीब 9 बजे प्रार्थी व उसके परिवार वाले जब मोहल्ले में ही चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी समय मोहल्ले के पूर्व सभासद ताजुद्दीन ने योजना बनाकर अपने परिवार व आठ-दस अज्ञात साथियों के साथ आकर उन पर जान से मारने की नीयत से हमला कर घायल कर दिया वहीं लोगों को लाठी-डंडों से पीटने के बाद फायरिंग कर घायल कर दिया वहीं इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई