बरेली: आईएमए ने आओ गांव चलें अभियान के तहत सीबीगंज के पस्तौर गांव को लिया गोद
स्वास्थ शिविर में मरीजों को दी गई दवाइयां और उचित सलाह
न्यूज टुडे नेटवर्क। आईएमए बरेली द्वारा 'आओ गाँव चलें' अभियान चलाया गया। अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी ने बताया कि यह अभियान आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसके अंतर्गत हर जिले की IMA शाखा को एक गाँव गोद लेकर उसके निवासियों का स्वास्थ संबंधित जीवन का उत्थान करना है l
डॉ. पागरानी ने बताया कि IMA बरेली की ओर से इसी क्रम में सीबी गंज के गाँव पसतौर को गोद लिया गया है। इस गाँव में समय समय पर चेकअप कैम्प लगाए जाएंगे। इस अभियान के तहत महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड की मशीन लगाई जाएगी और स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं में सरवाईकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी l उन्होंने बताया कि यहां की आबादी लगभग 15 हज़ार है l गाँव में एक विशाल स्वास्थ शिविर लगाया गया। जिसमें ग्रामीणों का स्वास्थ्य का चेकअप कर डॉ मधु गुप्ता (ऍमओईसी-अर्बन पी एच सी सी बी गंज) की ओर से दवा भी दी गई। खुश लोक अस्पताल की टीम भी मौजूद रही l मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी स्वच्छता संबंधित और इस प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी भी दी गई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के PRO चांसल्लर डॉ. अशोक अग्रवाल मौजूद रहे l इस प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज और IMA बरेली साथ में काम कर रहे हैं l
कार्यक्रम में सचिव डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. राजकुमारी मित्तल, डॉ. राजीव गोयल,, RMCH के कम्यूनिटी सर्विस डिपार्टमेंट के HOD डॉ. अथर्व सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ मधु गुप्ता की टीम, डबलूएचओ, IMA बरेली के कम्युनिटी सर्विस चेयरमैन डॉ. विवेक मिश्रा,, सी.बी.गंज के भाजपा नेता (मंडल अध्यक्ष) ज्ञान प्रकाश लोधी का विशेष सहयोग रहा।