बरेली: आईआईए ने कहा- उद्योग लगाने को सस्ती जमीन उपलब्ध कराए सरकार 

पुलिस अधिकारियों का आईआईए ने किया सम्मान
 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने कहा कि उद्योग लगाने के लिए सरकार उद्यमियों को सस्ती जमीनें उपलब्ध कराए। शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चैप्टर चेयरमैन तनुज भसीन और आईआईए के पदाधिकारियों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जमीन नहीं मिलने से नए उद्योग नहीं लग पा रहे हैं। कहा कि नए उद्योग लगेंगे तो बरेली के विकास में भी तेजी आएगी। बताया गया कि बीडीए की ओर से 2031 के मास्टर का गजट अभी तक जारी नहीं किया गया है। मास्टर प्लान जल्द आने से उद्योग लगाने में आसानी होगी। बहेड़ी में बनने वाले मेगा फूड पार्क की स्थापना में भी देरी हो रही है। उद्यमियों ने मेगा फूड पार्क में जल्द ही सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की। आवासीय एरिया में टैक्स की दर तीन गुना बढ़ाने का भी विरोध किया गया। आईआईए ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में वेयर हाउस स्थापना की मांग भी उठायी गयी। वेयरहाउस ना होने से व्यापारियों को अपना माल रखने में दिक्कतें आ रही हैं। बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री का मामला भी जल्द सुलझाने की मांग की गयी।

रीहकी

इस दौरान व्यापारी से 20 लाख रूपए की रंगदारी मांगने के मामले में तुरंत कार्रवाई पर पुलिस प्रशासन के कार्य की सराहना करते हुए एसोसिएशन ने एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ आशीष प्रताप, इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक कुमार और उनकी टीम को सम्मानित भी किया। इस मौके पर सचिव मयूर धीरवानी, कोषाध्यक्ष रजत मेहरोत्रा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, डिवीजनल चेयरमैन विमल रिवाड़ी, डिवीजनल सेक्रेट्री मनोज पंजाबी, सुरेश सुन्दरानी, सीईसी सदस्य नीरज गोयल, एसके सिंह, मनोहर लाल धीरवानी, राजीव आनन्द, सतीश अग्रवाल, धंनजय विक्रम सिंह, दीपांशु अग्रवाल, सूनीत मूना, कपिल चन्दानी, सलिल बंसल, रिषभ दीक्षित, आशीष गुप्ता, अभिनव कटरू, शार्दुल शंखधार, तेजेन्द्र सिंह, पीयूष अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, अशोक मित्तल समेत तमाम उद्यमी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now