बरेली: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अनशन शुरू

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। लगातार हिन्दू धर्म का अपमान करने बाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने पर अनशन की शुरुआत की गई। बरेली के श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज के गेट पर महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने अनशन की शुरूआत कर दी है। । अनशन में अवनीश मिश्रा एडवोकेट ,आयुश मिश्रा अभिषेक शर्मा ,सूरज शर्मा भगबानदास शामिल हैं। महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने बारादरी थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर दी थी ।

स्वामी प्रसाद मौर्य के लगातार बयान सामने आने के बाद बरेली के श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज के गेट पर महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने अनशन की शुरूआत कर दी है। उनका कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य आए दिन सनातन धर्म का विरोध करते हैं अपमान करते हैं । रामचरितमानस पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य टिप्पणी कर चुके हैं । स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हिंदू मंदिरों को तोड़ा जाए और उसमें देखा जाए तो बौद्ध मठ निकलेंगे।  एक और बयान में मौर्य ने कहा था कि हिन्दू धर्म कुछ नही केवल धोखा है । शिरडी मन्दिर के महंत ने बारादरी थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज ना होने पर महंत अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी तो दो दिन बाद वह भूख हड़ताल के साथ अनशन पर बैठेंगे।

WhatsApp Group Join Now