बरेली: ट्रैफिक पुलिस की मनमानी पर होटल मालिकों ने एक सुर से जताया विरोध

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में यातायात पुलिस की मनमानी के विरोध में होटल एसोसिएशन खुलकर उतर आयी है। शहर में सड़क किनारे खड़ी होने वाले चौपहिया वाहनों के कट रहे चालानों को लेकर होटल संचालकों ने ट्रैफिक पुलिस की मनमानी बताया। शहर के राजेन्द्र नगर में होटल एसोसिएशन की बैठक में यह मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने इस कार्रवाई के विरोध में एसपी ट्रैफिक से मिलकर विरोध जताने का भी निर्णय लिया।

यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क किनारे सफेद पट्टी के भीतर वाहन खड़ा करना यातायात नियमों के उल्लंघन में नहीं है। फिर भी पिछले दो दिनों में ही होटलों की सीमा में सड़क किनारे खड़े दर्जनों वाहनों के चालान काट दिए गए। होटल मालिकों ने कहा कि इस कार्रवाई से उनके कारोबार पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। सड़कों पर पुलिस ने नो पार्किंग के बोर्ड लगा दिए हैं। गाड़ियां रूकते ही आटोमेटिक चालान हो जाता है।

पार्किंग व्यवस्था की मांग

होटल संचालकों ने कहा कि शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने यातायात पुलिस से मांग की कि पहले शहर में पार्किंग की व्यवस्था करें। उसके बाद इस तरह की कार्रवाई करें।

होटल एसोसिएशन की बैठक में संयुक्त सचिव अक्षय आनंद, अध्यक्ष डा अनुराग सक्सेना, प्रजा खान, सतीश अग्रवाल, दिनेश शर्मा, शरद गुप्ता, श्वेतांक अस्थाना समेत दर्जनों होटल संचालक शामिल है।

WhatsApp Group Join Now