बरेलीः हिजाब पहनकर बोर्ड परीक्षा देने पहुंचीं छात्राओं को गेट पर रोका, नोंकझोंक के बाद हुआ ऐसा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं को गेट पर ही रोक दिया। इस दौरान छात्राओं की स्कूल वालों से नोंकझोंक भी हुयी। बाद में किसी तरह मामला सुलझा लिया गया। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से पूरे राज्य में शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में बरेली जनपद के सभी 133 परीक्षा केंद्रों पर आज सुबह छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देने पहुंचे। इस दौरान शहर में नैनीताल रोड स्थित मनोहर भूषण इंटर कॉलेज गेट पर उस वक्त शिक्षकों और अभिभावकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। 

जब हिजाब पहने छात्राओं को शिक्षकों ने परीक्षा केंद्र के गेट पर ही रोक दिया। साथ ही छात्राओं को हिजाब उतारकर दुपट्टे की तरह डालने के लिए कहा गया। इस बात को लेकर समुदाय विशेष की छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षकों के इस कदम का विरोध किया। इसके कुछ देर बाद शिक्षकों ने यह हिदायत देते हुए हिजाब पहने छात्राओं को प्रवेश दिया कि वह परीक्षा केंद्र में बैठने से पहले हिजाब उतारकर दुपट्टे की तरह डाल लेंगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub