बरेली: सड़क बिजली की समस्या लेकर धरने पर बैठे हठयोगी ने लगाया जाम, अधिकारी दौड़े  

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में टूटी सड़क और बिजली कटौती बंद करने मांग लेकर धरने पर बैठे हठयोगी पारा आज हाई हो गया। बाबा ने सड़क जाम कर दिया और वहां बैठ गए। जाम की सूचना पर आनन फानन में पहुंची पुलिस ने बाबा को आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया।

आंवला के अलीगंज में रविवार की सुबह 11:00 बजे से भूख हड़ताल पर बैठे पड़ोस के बेहटा बुजुर्ग गांव के शिव मंदिर के महंत हठ योगी विजय देवनाथ से आज तीसरे दिन भी जब किसी प्रशासनिक अधिकारी ने संपर्क नहीं किया तो आक्रमक होकर हठयोगी ने अलीगंज-रमपुरा मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना से हड़कंप मच गया। बिशारतगंज व अलीगंज इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर हठयोगी को अधिकारियों के आने का आश्वासन देकर रास्ता खुलवा दिया। इस दौरान लगभग डेढ़ घंटा तक जाम की स्थिति बनी रही।

WhatsApp Group Join Now