Bareilly: जीआरएम स्कूल के ओजस्य सक्सेना ओपन चेस टूर्नामेंट में बने लखपति

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच की कक्षा 9 के विद्यार्थी ओजस्य सक्सेना ने राजस्थान के उदयपुर शहर में आयोजित एक ओपन चेस टूर्नामेंट में प्रथम रैंक पाकर एक लाख ग्यारह हजार रुपए का पुरस्कार जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। उदयपुर शहर में आयोजित "समर कप क्लासिकल ओपन चेस टूर्नामेंट - 2023" में ओजस्य ने यह पुरस्कार 9 राउंड के बाद जीता। यह टूर्नामेंट सभी आयुवर्ग के खिलाड़ियों के लिए ओपन था।

तेरह साल के ओजस्य को नौ राउंड के इस टूर्नामेंट में अपने से बड़े आयु वर्ग के प्रतिद्वंद्वियों का भी सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में प्रथम रैंक पाकर ओजस्य ने एक लाख ग्यारह हजार का पुरस्कार, एक ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट के बाद ओजस्य बरेली में चेस के टॉप रेटेड खिलाड़ी बन गए हैं। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली एवम प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने ओजस्य को बधाई देते हुए उसके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है। विद्यालय में उनके शतरंज के कोच पीटीआई सुरेश शर्मा हैं। 

WhatsApp Group Join Now